Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की पुलिस तलाश कर रही है. दावा है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
फूटा पत्रकारों का गुस्सा
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर पत्रकार हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. चक्काजाम की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
https://twitter.com/youareYukesh/status/1875409019512541236?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1875409019512541236%7Ctwgr%5E3dce06a16251975d8b950f2b8efc28aca2e0458f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2F3-more-arrested-in-journalist-mukesh-chandrakar-murder-case-3744865
https://twitter.com/vaibhavshiv2/status/1875248025335218445?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1875248025335218445%7Ctwgr%5E3dce06a16251975d8b950f2b8efc28aca2e0458f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2F3-more-arrested-in-journalist-mukesh-chandrakar-murder-case-3744865