Pushpa 2 Box Office Collection Day 22: अल्लू अर्जुन की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. फिल्म ने रिलीज के तीन हफ्तों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.
अब ये फिल्म चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन इसका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है.
‘पुष्पा 2’ ने 22वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने अब तक हर दिन शानदार कमाई की है और इसे तोड़ पाना आने वाली फिल्मों के लिए मुश्किल होगा. फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन, क्रिसमस के मौके पर 11 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है, और इसका क्रेज बरकरार है.
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे हफ्ते में 264 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद, 16वें दिन फिल्म ने 14.3 करोड़, 17वें दिन 24.75 करोड़, 18वें दिन 32.95 करोड़, 19वें दिन 13 करोड़, 20वें दिन 14.5 करोड़, और 21वें दिन 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की.
22वें दिन का कलेक्शन:
फिल्म ने चौथे हफ्ते के पहले गुरुवार यानी 22वें दिन 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन 22 दिनों में 1119.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसमें तेलुगु में 318.12 करोड़, हिंदी में 723.9 करोड़, तमिल में 55.6 करोड़, कन्नड़ में 7.5 करोड़ और मलयालम में 14.08 करोड़ की कमाई हुई है.
क्या ‘पुष्पा 2’ 1200 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?
हालांकि 22वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, फिर भी 9.6 करोड़ का कलेक्शन अच्छा है. अब उम्मीद है कि चौथे वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में फिर से तेजी आएगी और यह फिल्म 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
