मणिपुर में आतंकियों के पुल उड़ाने की योजना को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चुराचांदपुर : राज्य हिंसक माहौल बनाए रखने के लिए आतंकी नई-नई चालें चलने की फिराक में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में नक्सलियों की तरह आरसीसी पुल को उड़ाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की आतंकियों ने योजना बनाई थी।

जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते आज नाकाम कर दिया।

सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बड़ी त्रासदी उस समय टल गई जब सुरक्षा बलों ने मणिपुर में आतंकियों के द्वारा पुल उड़ाने की योजना को नाकाम कर दिया गया।

सेना और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए इंफाल-चुराचंदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान जब्त किया।

पुल के निचे विस्फोटक लगाने की खुफिया जानकारी मिलते ही मौके पर सेना और मणिपुर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल आरंभ किया। विस्फोटक की तस्दीक होते ही मौके पर पहुंचे सेना के बम निरोधक दस्ते ने बड़ी सफाई से सभी विस्फोटकों को बाहर निकालकर उसे निष्क्रिय कर दिया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

माना जा रहा है कि आतंकियों ने यह विस्फोटक सेना को निशाना बनाने के लिए लगाया था। उल्लेखनीय है कि सेना और मणिपुर पुलिस राज्य के घाटी एवं पहाड़ी इलाकों में लगातार सघन तलाशी अभियान चलाते हुए प्रतिदिन विस्फोटक, हथियार एवं आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने के साथ ही आतंकियों को भी गिरफ्तार करने में सफल हो रहे हैं। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि पुल के निचे किसने विस्फोटक लगाया था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment