रक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट, गणतंत्र दिवस-बीटिंग रिट्रीट जैसे कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को सुशासन दिवस पर एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह राष्ट्रपर्व वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी देगी.

इसके साथ-साथ उनका सीधा प्रसारण, टिकटों और बैठने की व्यवस्था से संबंधित विवरण प्रदान करेगी.

इस मौके पर रक्षा सचिव ने कहा कि राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप में झांकी के प्रस्तावों और कार्यक्रमों से संबंधित ऐतिहासिक डेटा के प्रबंधन की भी व्यवस्था है. यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकियों को डिजाइन करने और अंतिम रूप देने में सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल की मेजबानी करेगा.

गणतंत्र दिवस समारोह के दर्शकों ने दिया था सुझाव

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया जाता है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘वेबसाइट गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट समारोह, स्वतंत्रता दिवस आदि जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी मुहैया कराएगी. इसके जरिए सीधा प्रसारण, टिकटों की खरीद, बैठने की व्यवस्था और कार्यक्रमों के रूट-मैप संबंधित जानकारी मिलेगी.’

बयान के मुताबिक, वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन रक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई परामर्श प्रक्रिया का परिणाम हैं. राज्यों ने झांकी के डिजाइन डेटा के प्रबंधन के लिए एक पोर्टल का सुझाव दिया था. इसी तरह, गणतंत्र दिवस समारोह के दर्शकों ने फीडबैक में सुझाव दिया था कि वे अपने साथ कार्यक्रम, परेड, झांकी आदि की जानकारी रखें. इन सभी को शामिल करके राष्ट्रपर्व वेबसाइट विकसित की गई है.

यहां से डाउनलोड किया जा सकता है ऐप

वेबसाइट को https://rashtraparv.mod.gov.in पर देखा जा सकता है और मोबाइल ऐप को सरकारी ऐप स्टोर (एम-सेवा) से डाउनलोड किया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘यह पहल खुलेपन, पारदर्शिता और नागरिक केंद्रित शासन की दिशा में एक कदम आगे है. यह सुशासन दिवस पर दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है’.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment