ताजा खबर
रायपुर में शादीशुदा पास्टर गिरफ्तार: विवादों से जूझ रही महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म छत्तीसगढ़ से चलेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत विदेश दौरे से लौटे CM विष्णुदेव साय, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत — रायपुर में भी तैयारी जोरों पर  अंधविश्वास की बलि चढ़े पति-पत्नी: सांप के काटने के बाद झाड़फूंक में उलझे परिजन, अस्पताल न ले जाने से गई जान शिक्षा पर हमला: बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षादूत की हत्या कर फैलाई दहशत, अब तक 9 की ले चुके जान बालोद डीईओ का निर्देश , शैक्षणिक संस्थानों में गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों पर रोक

भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y29 5G स्मार्टफोन, शानदार खूबियों से है लैस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Vivo Y29 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन बजट रेंज का है और इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity प्रोसेसर, ड्यूल कैमरा सेटअप और 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

इसके अलावा फोन में मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और IP64 रेटिंग भी है, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस प्रदान करती है।

Vivo Y29 5G की कीमत

Vivo Y29 5G के चार वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत इस प्रकार है:

4GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,999

6GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,499

8GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999

8GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999

यह फोन तीन रंगों में ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक उपलब्ध है। ग्राहक इसे Vivo इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Vivo Y29 5G में 6.68 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1608 x 720 पिक्सल है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट और पानी से बचाती है।

प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 4GB, 6GB और 8GB LPDDR4X रैम के साथ आता है। इसकी स्टोरेज 128GB और 256GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन ऑफर करने वाला पहला डिवाइस है, जिसमें IP64-रेटीड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ कुशनिंग स्ट्रक्चर भी है।

कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए Vivo Y29 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा है, जो गोलाकार LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है। वहीं इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment