डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेण्ड्री में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली-अंचल के सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली (पेंड्री), पथरिया में आज दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन हुआ।

इस दो दिवसीय खेलों में विद्यालय के सभी विद्यार्थी चार हाउसों दयानंद हाउस, अरविंदो हाउस, विवेकानंद हाउस तथा श्रद्धानंद हाउस में विभाजित है और तरह-तरह के खेलों एवं अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सभी हाउसों के बच्चे पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिए तथा विभिन्न प्रकार के एकल एवं सामूहिक खेलों में अपनी-अपनी योग्यता एवं क्षमता के प्रदर्शन के आधार पर अपना-अपना स्थान रक्षित कर ईनाम प्राप्त किए।

सभी खेलों का आयोजन प्राचार्य समीर मंडन के निर्देशानुसार खेल शिक्षक राजेश बघेल के योजनाबद्ध दिशा निर्देश तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से वार्षिक खेल उत्सव सुंदर एवं मनोरंजक ढंग से सफल हुआ। इन 2 दिनों में पूरे विद्यालय में उत्साह , खुशी, जोश एवं हर्ष का माहौल रहा।

किंडरगार्डन/प्री-प्रायमरी कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चे मदर टीचर धन्नू सुमन, प्रियंका एन्थोनी,नंदनी सोनी एवं दामिनी कौशिक के मार्गदर्शन मे जलेबी दौड़, मेंढक दौड़ ,चम्मच दौड़ कुर्सी दौड़ तथा दौड़ के साथ-साथ अन्य कई तरह के मनोरंजक खेलो का पूरे हर्षोल्लास के साथ आनंद उठा कर इनाम प्राप्त किए।

इसके साथ ही आगे की कक्षाओं के बच्चे वर्गवार कक्षा तीसरी से पांचवी, कक्षा छठी से आठवीं तथा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भी अपने अपने हाउस से दौड़,खो-खो, लम्बी कूद, कबड्डी, क्रिकेट, बेडमिंटन, रंगोली आदि तरह-तरह के खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना तथा अपने हाउसों का मान बढ़ाया।

ओवरऑल प्रतियोगिता में हाउस मास्टर आशीष डड़सेना के मार्ग निर्देशन में विवेकानंद हाउस प्रथम स्थान पर, खगेश्वर साहू के मार्ग निर्देशन पर श्रद्धानंद हाउस द्वितीय स्थान पर तथा पुरेंद्र सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन पर अरविंदो हाउस तृतीय स्थान पर एवं जयप्रकाश के मार्ग निर्देशन पर दयानंद हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। ओवर-ऑल सभी हाउसों के विद्यार्थियों ने पूरे जोश, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संस्था प्रमुख समीर मंडन ने सभी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए अपने संभाषण में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदार होने के लिए प्रेरित किया तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार प्रथम गोल्ड, द्वितीय सिल्वर एवं तृतीय ब्रांज मेडल के साथ-साथ खेल में भागीदार सभी विद्यार्थी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय की परंपरा अनुसार शांति पाठ के साथ इस सफल खेल उत्सव का समापन हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *