ताजा खबर
रायपुर में शादीशुदा पास्टर गिरफ्तार: विवादों से जूझ रही महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म छत्तीसगढ़ से चलेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत विदेश दौरे से लौटे CM विष्णुदेव साय, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत — रायपुर में भी तैयारी जोरों पर  अंधविश्वास की बलि चढ़े पति-पत्नी: सांप के काटने के बाद झाड़फूंक में उलझे परिजन, अस्पताल न ले जाने से गई जान शिक्षा पर हमला: बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षादूत की हत्या कर फैलाई दहशत, अब तक 9 की ले चुके जान बालोद डीईओ का निर्देश , शैक्षणिक संस्थानों में गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों पर रोक

Amazon ने घटाया OnePlus 12R 5G 256GB का प्राइज़, अब इतना सस्ता मिलेगा ये स्मार्टफोन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वनप्लस के पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप OnePlus का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट टाइम है। OnePlus 12R 5G 256GB पर अच्छा- खासा डिस्काउंट मिल रहा है।

Amazon पर ये फोन आपको शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदने पर आपको 15% का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर यह स्मार्टफोन 45,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

दूसरी ओर आप इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा भी अगर आपके पास किसी अन्य कंपनी का स्मार्टफोन है और अच्छी वर्किंग कंडीशन में है तो इसे भी बदल सकते हैं। बता दें कि पुराने फोन की कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment