सरकंडा: जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कार्यवाही
दिनांक 09.12.2024 को थाना सरकंडा पुलिस ने महालक्ष्मी पैलेस परिसर, बहतराई में जुआ खेलने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही जिले में जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत की गई।
जप्त की गई सामग्री:
- नगदी रकम: ₹6,050
- ताश की पत्तियां
गिरफ्तार आरोपी:
- नरेन्द्र कुमार टंडन (पिता: मोहनदास टण्डन), निवासी श्याम नगर, लिंगियाडीह, जिला बिलासपुर
- राजू साहू (पिता: मोहन साहू), निवासी भुजाजी चौक, दाउपारा कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
- जनक देवांगन (पिता: गीता प्रसाद देवांगन), निवासी लिंगियाडीह, काली मंदिर के पास, सरकंडा
- सुरेश मानिकपुरी (पिता: दिनेश मानिकपुरी), निवासी लिंगियाडीह, थाना सरकंडा
- मुन्ना धिरी (पिता: बल्लू धिरी), निवासी लिंगियाडीह, थाना सरकंडा
कार्यवाही का विवरण: पुलिस को सूचना मिली कि महालक्ष्मी पैलेस परिसर बहतराई में कुछ लोग ताश की पत्तियों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनके कब्जे से ₹6,050 की नगदी और ताश की पत्तियां जप्त की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
संदेश: पुलिस द्वारा लगातार जुआ और सट्टे पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
