श्री रूद्र रुद्राक्ष यज्ञ श्री शिव पुराण कथा का ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव/बिल्हा-भगवान श्री महाकालेश्वर शिवजी की परम कृपा से छत्तीसगढ़ की पावन भूमि स्वयंभू महादेव मोहभट्टा बिल्हा में वृहद रूप में विशाल आयोजन श्री 51 कुंडी श्री रूद्र रुद्राक्ष महायज्ञ श्री शिव महापुराण कथा श्री पंचमुखी रूद्र शिवलिंग दर्शन 15 फीट ऊंचा जिसमें लाखों भक्त रोज शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे 18 फरवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहा है

जिसमें 6 दिसंबर विवाह पंचमी के दिन प्रात 11:00 बजे शीतला मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की गई एवं विशाल 25 फुट लंबा ध्वजारोहण यात्रा निकाली गई जोकि बिल्हा के प्रमुख मार्गो अग्रसेन चौक, गुरुनानक चौक,अग्रसेन भवन फौवारा चौक, बिल्हा स्टेशन, महुआ चौक होते हुए मोहभट्ठा रोड पेट्रोल पंप मैदान तक पहुंची , जहां बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक , मुख्य यजमान ओम प्रकाश बंसल ,सुमित्रा बंसल, राजेंद्र शुक्ला, विष्णु बिंदल, के द्वारा भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया।

इस ध्वजा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में माता बहन भाई सभी भक्त सनातन धर्म की ध्वजा को लहराने हेतु राष्ट्रीय संत श्री राम गोपाल जी महाराज वृंदावन मथुरा के सानिध्य में संपन्न हुआ।

गणमान्य नागरिकों में शंकर शास्त्री महाराज, अनिल शर्मा, धीरज शर्मा, सतीश शर्मा, रमेश गोयल, पुनीता डहरिया, वंदना , पंडित हरीश महाराज, नानक रेलवानी, मनीष बंसल , ताराचंद बिंदल, अंजलि शर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल पार्षद , कृति अग्रवाल, पूनम बंसल , आदि आसपास के क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment