सुमुख गणेश मंदिर में गीता पारायण कार्यक्रम संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- गीता परिवार द्वारा प्रणीत मोक्षदा एकादशी गीता जयंती के पावन पर्व पर 15 दिवसीय गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के कोषाध्यक्ष गीता परिवार के संस्थापक परम पूज्य स्वामी गोविंद देव गुरु महाराज के सानिध्य में यह उपक्रम निरंतर आगे बढ़ रहा है, इस कड़ी में बिलासपुर के रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के श्री सुमुख गणेश मंदिर में 4 दिसंबर बुधवार को सायं 4:30 बजे से गीता पाठ का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन और प्रार्थना किया गया, उसके पश्चात गीता पाठ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ‌ श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 9, 12, 13, 14, 15 ,16 और 17 अध्याय का पारायण कर आरती और प्रसाद वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन के राधिका के द्वारा किया गया।

गीता परिवार के सदस्यों में अर्चना जोशी , कृति अग्रवाल ,वंदना रणदिवे,प्रमिला त्रिवेदी, संगीता तिवारी, राजेश तिवारी, प्रकाश त्रिवेदी, नीलम डागा, ,पुष्पा त्रिवेदी,वैष्णवी त्रिवेदी, नंदिनी सिंह, डाक्टर रश्मि जितपूरे , डॉक्टर शकुंतला जितपूरे और स्थानीय लोगों में जे दिव्यांशु आचार्य, श्रीमती देवांगन, जे ईश्वरी, आर रामा, एम पार्वती, एसपी नाथन, परमीत सिंह खनूजा, अभय पांडे, राहुल देवांगन, एलएन जोशी, मंदिर के सहयोगी , पंडित आदि उपस्थित रहे।

मंदिर में आने वाले भक्तों के मध्य गीता का प्रचार प्रसार करते हुए ऑनलाइन गीता संथा वर्ग के बारे में बताया गया। ऑनलाइन कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हुए गीता की पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान की गई। सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार हेतु उपरोक्त कार्यक्रम बिलासपुर गीता परिवार की संस्कार सृजन प्रमुख और मोपका हाई स्कूल की प्राचार्य अर्चना जोशी के सहयोग से संपन्न हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *