Hero Splendor Plus on EMI: आज के टाइम में हर किसी को किफायती और अच्छे माइलेज वाली बाइक की तलाश रहती है. ऐसे में आपके लिए हीरो स्प्लेंडर प्लस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप भी Hero Splendor Plus खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास बजट सीमित है तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है.
अब आप इस बाइक को केवल 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और फिर हर महीने एक तय EMI चुकाकर इसे अपने घर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि हीरो स्प्लेंडर घर लाने के लिए आपको कितनी EMI चुकानी होगी और इसके साथ ही आपको कितना ब्याज भरना पड़ेगा.
Hero Splendor Plus की शुरूआती कीमत 76,306 रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको 6,104 रुपये RTO (रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस) और 6,169 रुपये रोड टैक्स देना होगा. इन अतिरिक्त खर्चों के साथ, बाइक की ऑन-रोड कीमत करीब 88,579 रुपये हो जाती है.
कैसे EMI पर खरीद सकते हैं ये बाइक?
अब बात करते हैं EMI की, अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हुए हीरो स्प्लेंडर प्लस घर लाते हैं तो बाकी की राशि 78,579 रुपये पर लोन लेना होगा. इस लोन पर अगर 10.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दर लगती है, तो आपको 36 महीने के लिए हर महीने लगभग 2,554 रुपये की EMI चुकानी होगी.
इस तरह कुल मिलाकर आपको बाइक की ऑन-रोड कीमत 88,579 रुपये के मुकाबले 1,944 रुपये की EMI भरनी होगी. इस तीन साल की अवधि में, आपको करीब 13,365 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह EMI कैलकुलेशन एक अनुमानित मूल्य है.
नजदीकी डीलरशिप से करें संपर्क
वास्तविक EMI राशि आपकी ओर से चुने गए डीलरशिप, स्थान और विशेष ऑफर्स पर निर्भर कर सकती है. इसके अलावा लोन पर ब्याज दर आपकी CIBIL स्कोर पर भी असर डाल सकती है. अधिक सटीक जानकारी के लिए, आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

Author: Deepak Mittal
