Aaj Ka Panchang: आज 2 दिसंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aaj Ka Panchang: आज 2 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार है. सोमवार के दिन गौरी शंकर रुद्राक्ष की पूजा करने वालों के विवाह में आ रही बाधाओं का नाश होता है.

इस रुद्राक्ष को धारण भी करते हैं लेकिन इसके लिए जानकार की सलाह लें. मान्यता है इसके प्रभाव से दांपत्य जीवन में चल रही तमाम परेशानियां खत्म होने लगती हैं. सोमवार के दिन एक बिल्वपत्र पर सफेद चंदन के ऊं लिखकर भोलेनाथ को अर्पित करें. कहते हैं इससे मनोकामना जल्द पूरी होती है.

मार्गशीर्ष माह के सोमवार के दिन प्रदोष काल में घी का दीपक लगाएं और उसमें 2 लौंग डालकर शिव मंत्रों का जाप करें. कहते हैं इससे हर संकट खत्म होता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 2 December 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 2 दिसंबर 2024 (Calendar 2 December 2024)

तिथि प्रतिपदा (1 दिसंबर 2024, सुबह 11.50 – 2 दिसंबर 2024 दोपहर 12.43)
पक्ष शुक्ल
वार सोमवार
नक्षत्र ज्येष्ठा
योग धृति
राहुकाल सुबह 08.16 – सुबह 09.34
सूर्योदय सुबह 06.57 – शाम 05.24
चंद्रोदय
सुबह 07.58  – शाम 06.05
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
वृश्चिक
सूर्य राशि वृश्चिक

शुभ मुहूर्त, 2 दिसंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.50 – दोपहर 12.31
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.21 – शाम 05.48
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
निशिता काल मुहूर्त रात 11.42 – प्रात: 12.37, 3 दिसंबर

2 दिसंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 10.52 – दोपहर 12.11
  • आडल योग – सुबह 06.57 – दोपहर 3.45
  • विडाल योग – दोपहर 03.45 – रात 07.18
  • गुलिक काल – दोपहर 1.29 – दोपहर 2.47

आज का उपाय

अगर आपके घर में अनबन रहती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहता है तो सोमवार के दिन पास के शिव मंदिर में भगवान शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और किसी जरूरतमंद को एक कटोरी चावल दान करने चाहिए.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment