PAN 2.0 के लिए कैसे करें आवेदन?, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PAN 2.0 के लिए कैसे करें आवेदन?, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) अलॉटमेंट सुविधा को बेहतर बनाने और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए PAN 2.0 इंट्रोड्यूस किया है। बता दें कि पैन 2.0 बिना किसी चार्ज के यूजर्स की E-mail आईडी पर डिलीवर होंगे।

ऐसे में यदि आप भी PAN 2.0 के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो यहां हम आपको इसकी प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप PAN 2.0 के लिए अप्लाई करें।

PAN 2.0 के लिए कैसे करें?

पैन 2.0 के लिए अप्लाई करने से पहले यह पता कर लें कि आपके पैन को NSDL या UTI Infrastructure Technology and Services Ltd. (UTIITSL) ने जारी किया है। इस बात की जानकारी आप अपने पैन कार्ड के बैक साइड से प्राप्त कर सकते हैं।

NSDL के जरिए कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले NSDL ई-पैन पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपने पैन के साथ आधार और अपनी जन्म तिथि (DOB) डालें।
  • अब वन टाइम पासवर्ड रिसीव करने के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको OTP मिलेगा।
  • इसके बाद अपना OTP डालें।
  • PAN इशू होने के 30 दिन के अंदर आपको तीन फ्री रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिलेगा। बाद में आपको GST के साथ 8.26 रुपये देने होंगे।
  • जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल होगा, वैसे ही 30 दिन के अंदर आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर ई-पैन पहुंच जाएगा।

अगर आपको इस प्रोसेस में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो आप tininfo@proteantech.in पर मेल या फिर 020-27218080 पर कॉल करके भी इस समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं।

UTIITSL से कैसे करें अप्लाई

  • UTIITSL पैन पोर्टल पर https://www.pan.uyiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पैन, डेट ऑफ बर्थ (DOB) और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अगर आपका मेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको पैन 2.0 के ऑफिशियली लॉन्च होने पर इसे अपडेट करना होगा।
  • 30 दिनों के अंदर जारी हुए पैन कार्ड के लिए यह फ्री है, लेकिन इसके बाद आपको 8.26 रुपये का चार्ज देना होगा।
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका ई-पैन आपकी रजिस्टर्ड मेल आईड पर पहुंच जाएगा।

PAN 2.0 में क्या है खास?

पैन कार्ड अब QR कोड होंगे, जिसकी वजह से टैक्स का भुगतान करने वालों के लिए वेरिफिकेशन संभव होगा। यानी की QR कोड स्कैन कर अब सीधे जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आप मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए स्कैन कर तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मौजूदा पैन कार्ड की बात करें, तो PAN 2.0 आने के बाद भी बिना QR कोड वाला पैन कार्ड भी वैलिड होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment