11 साल पुराने केस में शिल्पा शेट्टी को मिली राहत, हाई कोर्ट ने रद्द किए FIR के आदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रोजाना किसी ना किसी बॉलीवुड सितारों और उनके कानूनी पचड़ों को लेकर विवादों में नाम आना काफी ज्यादा पुराना है. आए दिन किसी ना किसी का नाम सामने आ ही जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को एक 11 साल पुराने केस में हाई कोर्ट ने राहत दी है. वह 2013 में अपने एक विवादित बयान की वजह से फंस गई थीं. एक्ट्रेस पर आरोप था कि उन्होंने साल 2013 के एक टीवी इंटरव्यू में ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे वाल्मिकी समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं. जिसके बाद 2017 में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई थीं.

समुदाय के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

11 साल पहले एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने वंचित समुदाय को लेकर जातिवाद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसकी वजह से उस समुदाय के लोग काफी ज्यादा भड़क गए थे और एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया था. शिल्पा पर वर्ग की भावनाओं को आहत करने का गंभीर आरोप लगा. वहीं अब एक्ट्रेस को हाई कोर्ट ने इस मामले में बड़ी राहत दी है. कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि मामले में दर्ज एफआईआर में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले. जिसके चलते ये नहीं कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस का इरादा वंचित समुदाय का अपमान करना था.

एक्ट्रेस के वकील ने दी सफाई

एक्ट्रेस के वकील ने कहा- इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने पहले ही सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी और उसके बाद में उनके बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया था. दलील को स्वीकार करते हुए कोर्ट की तरफ से एफआईआर रद्द कर दी गई है. इस तरह से हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट दे दी है और 2013 के बाद अब उनको इस मामले को लेकर चैन की सांस आएगी.

शिल्पा और सलमान दोनों वहां थे

जब एक्ट्रेस ने ये बयान दिया था, तो वहां शिल्पा शेट्टी के साथ सलमान खान भी मौजूद थे. को-स्टार के अलावा एक दूसरे के अच्छे दोस्त के तौर पर शिल्पा और सलमान को जाना जाता है. जब शिल्पा शेट्टी की तरफ से ये विवादित टिप्पणी की गई तो उस टीवी इंटरव्यू में सुपरस्टार सलमान खान भी उनके साथ मौजूद थे. हालांकि, सलमान का नाम इस केस में कहीं भी नहीं थी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *