CG CRIME : घर में घुसकर युवक की गला काटकर निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़ : जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहां घर में सो रहे युवक की जघन्य हत्या कर दी गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना के ग्राम पहाड़ लुड़ेग का है

जानकरी के अनुसार मृतक घर में सोया हुआ था, उसके परिजन मेला देखने गए थे, तभी अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर टांगी से युवक के गले पर हमला कर उसकी जान ले ली। रविवार की सुबह परिजनों ने खून से लथपथ हालत में युवक को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, सुचना पर पहुंची लैलूंगा थाने की पुलिस टीम और पुलिस व डाॅग स्क्वायड मदद से हत्या के कारणों की पतासाजी में जुट गई है, वहीं वारदात में शामिल हत्यारे की तलाश की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment