CG – यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में दिसंबर तक रहेंगी 49 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। बिलासपुर जोनल स्टेशन पर यात्री परेशान हैं, क्योंकि कई प्रमुख ट्रेनें लगातार घंटों देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की देरी ने यात्रियों के सफर को मुश्किल बना दिया है। शिवनाथ एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, गया स्पेशल एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाडियां 2 से 4 घंटे की देरी से चल रही हैं।

शनिवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस 18 घंटे की देरी जबकि दरभंगा एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे अफसर माने तो ट्रैक मेंटेनेंस और अन्य तकनीकी दिक्कतों को देरी की वजह बता रहें है। अफसरों की माने तो कई बार तकनीकी समस्याएं, जैसे सिग्नल फेल्योर, इंजन खराबी, या ट्रैक पर मरमत कार्य के कारण ट्रेनों में देरी हो जाती है। जिसके चलते कई बार ट्रेनें लेट हो जाती है।
हालांकि, ऐसे समय में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए कोई सूचना या अपडेट न मिलना उनकी असुविधा को और बढ़ा देता है। जिसके चलते स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को ट्रेन लेट होने की जानकारी मिल रही है। दूर-दराज क्षेत्रों से सफर के लिए पहुंचे यात्री लौटते नहीं बल्की घंटो स्टेशन में ही ट्रेनों का इंतजार कर रहे है।

जनरल बोगी में पैर रखने जगह नहीं

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों के देर से आने से परेशान हैं। कई यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से बना चुके थे, लेकिन देरी के कारण उनके महत्वपूर्ण कार्यों और नियुक्तियों में रुकावट आ रही है। कुछ यात्री स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं, जबकि अन्य यातायात साधनों का सहारा ले रहे हैं। जनरल डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं है।

49 ट्रेनें रद्द, एमपी व यूपी के यात्रियों को परेशानी

रेलवे ने हाल ही में अलग-अलग दिनों के लिए 49 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश और यूपी के लिए चलने वाली 24 ट्रेनें 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई हैं। इससे पहले भी 16 से 20 नवंबर तक 25 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें 16 एक्सप्रेस और 9 लोकल ट्रेनें शामिल हैं। 16 से 20 नवंबर और फिर 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक कुल 49 ट्रेनें रद्द रहेंगी। 21 नवंबर से रद्द रहने वाली ट्रेनों की वजह बिलासपुर मंडल के कटनी रेल लाइन में नरौजाबाद स्टेशन में काम को बताया गया है। यहां तीसरी लाइन जोडऩे का काम होगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी –

23 से 29 नवंबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।

23 से 29 नवंबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment