आरंग. अरून्धती देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में शिक्षा अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया,जिसमे ओपन बोर्ड के निरीक्षण दल अपनी टीम के साथ शामिल थे। ज्ञातव्य हो अरून्धती देवी हिंदी माध्यम स्कूल आरंग ओपन बोर्ड का परीक्षा केंद्र बना है,जिसमे दसवी -बारहवी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। उक्त निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र क्रमांक 0403 ,अरुन्धति देवी उत्कृष्ट स्कूल के केंद्राध्यक्ष हरीश शर्मा उपस्थित थे एवम सहायक केंद्र अध्यक्ष प्रदीप मार्टिन, ओपन प्रभारी लोकेश्वर साहू ,ऑब्जर्वर सूर्यकांत बेलगहे, व्याख्याता कमलेश साहू आदि उपस्थित थे। कक्षा 12वीं का लेखांकन का पेपर में कुल परीक्षार्थी 05 जिसमें 01 अनुपस्थित थे तथा कक्षा 10वी में गृह विज्ञान का पेपर था जिसमे 182 परीक्षार्थी उपस्थित थें तथा 22 अनुपस्थित थे।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
