सड़क दुर्घटना मे हुए घायलों को तत्काल पहुँचाया हॉस्पिटल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- दिनांक 17/11/24 को रुखमानी यादव पति राजेन्द्र यादव 38 करही निवासी अपने दैनिक काम के बाद घर वापस जा रही थी की कस्तूरी होटल के पास विपरीत दिशा से मोटर सायकल चालक नरोत्म सिंह पिता लखन 47 हथनिकला निवासी ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कर दिया ।
जिससे दोनों को ही गंभीर चोटे आई जिससे घटनास्थल पर काफ़ी भीड़ जमा हो गई उसी समय यातायात पेट्रोलिंग कि नजर जब भीड़ पर पड़ी तो तत्काल वहाँ पहुँच कर दुर्घटना मे घायल दोनों व्यक्तियों को पेट्रोलिंग गाड़ी मे ही तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुँचाया जो इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर है।
वही यातायात पुलिस ने लोगों से गुड सेमिरिटन (सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल ले जाने ) बनने कि अपील की और इसके लाभ के बारे मे लोगोँ को जागरूक किया। यातायात पुलिस मुंगेली इसके पूर्व भी ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में लोगों के जान के प्रति सदैव सजग नज़र आयी।
उन्होंने नागरिको से आग्रह किया है कि वे बेवजह डरकर भागने की बजाय सही ढंग से यातायात के नियमों का पालन व सही समय मे अपनी गाड़ी के दस्तावेजों को दुरुस्त करने का कार्य करें और होने वाली असुविधा से बचें। उनका मुख्य उद्देश्य जनमानस में नियमों के पालन कराने के कार्य को सुचारू रूप से बनाये रखना है। इस दिशा में सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि वे सजग समाज के सजग प्रहरी बन देश हित मे अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकें।
अपील
सावधानी से वाहन चलाये यातायात नियमों का पालन करें ।
“घर पे छोटे छोटे बच्चे बाट रहे निहार….
आपसे ही, आप पे ही, निर्भर आपका परिवार….”