दल्लीराजहरा : छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले बालोद जिले के ब्यूरो चीफ विजय कुमार जैन मित्तल को दुर्ग साभांग का महासचिव नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति उनकी पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान और प्रतिष्ठा को दर्शाती है।
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दुर्ग साभांग के अध्यक्ष गोपी वर्मा ने अपनी टीम को और मज़बूत बनाने के उद्देश्य से 13 नवंबर 2024, मंगलवार को तत्काल प्रभाव से चार महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कीं। इसमें महासचिव का अहम पद बालोद जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय जैन मित्तल को सौंपा गया है।
इसके साथ ही, विजय मित्तल को बालोद, मानपुर, और मोहला-अंबागढ़ चौकी का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। उनके इस पद पर आने से क्षेत्रीय मीडिया को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
दुर्ग साभांग में अब छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की नई टीम निम्नलिखित है: अध्यक्ष गोपी वर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत पाल, सचिव उमेश कोठले, महासचिव विजय जैन मित्तल, और कोषाध्यक्ष लोकेश नाग।
विजय जैन मित्तल की इस नियुक्ति से संगठन की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी की आशा की जा रही है, और क्षेत्रीय पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।