PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को मिली दोहरी खुशी, 19वीं किस्त के साथ खाते में जमा होंगे 3000 रुपए!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PM Kisan yojna: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि 19वीं किस्त के साथ देश के करोडों किसानों को दोहरी खुशी मिलेगी. जिन किसानों की उम्र 60 साल हो चुकी है ऐसे किसानों के खाते में 19वीं किस्त के साथ मानधन योजना के 3000 रुपए भी क्रेडिट होने की प्लानिंग सरकार की है. यानि पात्र किसानों के खाते में पूरे 5000 रुपए क्रेडिट किया जाना तय माना जा रहा है. आपको बता दें कि विगत माह ही किसानों की 18वीं किस्त जारी की गई थी. जिसमें 9.4 करोड़ किसानों को ही योजना का लाभ  मिल पाया था…

सितंबर में क्रेडिट हुई थी 18वीं किस्त

आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त सितंबर माह में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान पात्र किसानों के खाते में क्रेडिट की थी. लेकिन अब 19वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए कहा गया है. अब देखना ये है कि इस बार कितने किसानों को पीएम निधि का लाभ मिलेगा. क्योंकि 18वीं किस्त के दौरान 9.4 करोड़ किसानों को योजना का लाभ दिया गया था. जबकि लगभग 12 करोड़ किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन किया है. अब देखना ये है कि इस बार कुछ किसानों को जोड़ा जाएगा या कम किया जाएगा.

इन किसानों को मिलेगी दोहरी खुशी

दरअसल, जिन किसानों ने पीएम किसान निधि में रजिस्ट्रेशन किया है. ऐसे किसानों के लिए सरकार मानधन योजना के नाम से भी योजना चलाती है. जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद पात्र किसान को 51 रुपए का निवेश भी करना होता है.. ऐसे किसानों को 60 साल की उम्र पूरा करने पर 3 हजार रुपए मासिक किस्त के तौर पर दिये जाते हैं. इस बार 19वीं किस्त जनवरी लास्ट में आने की उम्मीद है. सूत्रों का दावा है कि 19वीं किस्त के साथ 3000 रुपए मानधन योजना की किस्त भी दी जाएगी. यानि पात्र किसानों के खाते में 5000 रुपए जमा किए जाएंगे. इस प्रकार पात्र किसानों को दोहरी खुशी मिलेगी..

इस दिन आ सकती है किस्त

बताया जा रहा है कि जनवरी के मध्यम में ही किसानों के खाते में 19 वीं किस्त भेजने की तैयारी सरकार कर रही है.जिन  किसानों को मानधन योजना का लाभ मिलेगा. ये वही किसान हैं जिन्होने मानधन योजना के तहत निवेश किया हुआ है. साथ ही जिनकी उम्र 60 साल हो चुकी है. ऐसे किसानों के प्रतिमाह तीन हजार रुपए  का लाभ भी दिया जाता है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment