16 नवंबर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर मार्ग से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रद्द रहेंगी,

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र / बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस काम के कारण ट्रेनों के संचालन में व्यवधान होगा और कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।

कुल 25 ट्रेनें रद्द
रेलवे द्वारा 16 से 20 नवंबर तक कुल 25 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्री भी प्रभावित होंगे।

बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कटनी रूट से चलने वाली ट्रेनों की सेवा प्रभावित होगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें:
बिलासपुर-कटनी रूट
16 से 19 नवंबर: 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
17 से 20 नवंबर: 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
15 से 19 नवंबर: 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
16 से 20 नवंबर: 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
18 नवंबर: 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
19 नवंबर: 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल
17 नवंबर: 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
18 नवंबर: 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
14 नवंबर: 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
16 नवंबर: 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
19 नवंबर: 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल
19 नवंबर: 05756 अनूनपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
17 से 19 नवंबर तक: 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द होने वाली ट्रेनें:

15 नवंबर: 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
15 नवंबर: 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू
15 नवंबर: 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू
15 और 16 नवंबर: 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
16 नवंबर: 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
17 नवंबर: 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
17 नवंबर: 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर
18 नवंबर: 08276 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर
18 नवंबर: 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
इस दौरान, यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने सभी प्रभावित यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा योजनाओं की पुष्टि और मार्ग परिवर्तन के लिए संबंधित रेलवे कार्यालयों से संपर्क करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *