बुजुर्ग दंपत्ति पर हमले का खुलासा : चंडीगढ़ से आरोपी गिरफ्तार, उधार के पैसे मांगने पर पति की हत्या, पत्नी घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर के अंवती विहार इलाके में छोटी दिवाली के दिन एक बुजुर्ग दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हमलावर मुकेश कुमार, जो किराएदार है, मकान मालिक रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या के लिए जिम्मेदार था और उसकी पत्नी माया बनर्जी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद, संदिग्ध भाग गया, लेकिन बाद में उसे चंडीगढ़ में पुलिस ने पकड़ लिया।

बता दें कि, यह घटना तब घटी जब रत्नेश्वर और माया बनर्जी ने अपने किरायेदार मुकेश को उधार दिए 15 हजार रुपए की वापस रकम मांगी थी, और यही चीज़ विवाद का कारण बनी। गुस्से में आकर मुकेश ने हत्या का प्लान बनाया और हेलमेट और नटराज मूर्ति से हमला करके रत्नेश्वर की हत्या कर दी, जबकि माया को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हत्या के बाद मुकेश फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

पुलिस ने आरोपी मुकेश को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार

आरोपी मुकेश कुमार मूल रूप से भोपाल का रहने वाला है। वह पहले भी भोपाल में लाखों रुपए की ठगी कर चुका है और बाद में रायपुर में किराए के मकान में रहता था। वारदात को अंजाम देने के बाद मुकेश चंडीगढ़ में किराए के मकान में छिपा हुआ था। पुलिस ने चंडीगढ़ में उसकी लोकेशन ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। पुलिस देर शाम तक इस हत्याकांड के बारे में पूरी जानकारी देगी। खम्हारडीह थाने की पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पूरा सच सामने आ सकता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment