जे के मिश्र l बिलासपुर जिले में शहडोल रेलवे यार्ड से गुजर रही एक मालगाड़ी रविवार को दोपहर के समय पटरी से उतर गई। गिट्टी से लदी यह मालगाड़ी (बीओबी) जैसे ही यार्ड से मुख्य लाइन की तरफ बढ़ी, अचानक पोंडा नाला के पास इसके दो डिब्बे एक-एक कर पटरी से उतर गए। इस घटना से डिब्बों को नुकसान पहुंचा और मरम्मत का काम लंबे समय तक चला।
यात्रियों को हो रही कठिनाई रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते मरम्मत कार्य में काफी समय लग गया। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। घटना के चलते 4 नवंबर से 6 नवंबर तक बिलासपुर मंडल की 7 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया। हालांकि, रेलवे ने समय रहते डिब्बों को पटरी पर वापस लाने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बावजूद, पहले दिन कुछ ट्रेनों को देर का सामना करना पड़ा।
रद्द की गई ट्रेनें और यात्रा असुविधा शहडोल स्टेशन यार्ड में हुई इस घटना के कारण 4 नवंबर को बिलासपुर-शहडोल, शहडोल-अम्बिकापुर, अम्बिकापुर-अनूपपुर और अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा, 5 नवंबर को भी दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि 6 नवंबर को एक और ट्रेन को इस मार्ग पर रद्द किया गया। इस वजह से यात्रियों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Author: Deepak Mittal
