आरंग | महारानी अहिल्या बाई होल्कर जी के त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरंग के कार्यकर्ताओं द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । अहिल्या बाई होल्कर जी नारी शक्ति का एक विशेष प्रमाण है जिन्होंने नारी के अस्तित्व की रक्षा करते हुए शती प्रथा जैसे कुरीति को समाप्त किया तथा नारी शक्ति को भारत में एक विशेष महत्व प्रदान किया। विद्यार्थी परिषद हमेशा से नारी शक्ति को लेकर कार्य कर रही है ,और आगे भी करते रहेगी ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक अंजली गिरी जी उपस्थित थीं। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. तेजराम जलक्षत्रि एवम अशोक ठाकुर , खिलेश धुरंधर जी उपस्थित थे । वक्ताओं ने कहा कि अहिल्या बाई ने नारी के सम्मान एवं अधिकार के लिए आवाज उठाई। उनके अविस्मरणीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री मयंक दुबे ,एवम कार्यकर्ता युवराज सिंह परिहार,अमित तंबोली ,सुमित शर्मा ,रौनक देवांगन,अंशु गुप्ता उपस्थित थे ।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
