आरंग। आरंग से राजिम रोड पर ग्राम ओडका और भिलाई के बीच सड़को पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। जिसे देखते हुए सड़कों की मरम्मत के लिए स्वयंसेवी संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन, किसान नेता पारसनाथ साहू व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप व समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से सड़कों की मरम्मत के लिए लगातार मांग उठाई जा रही थी।

जनसरोकार पर इनके मांग को देखते हुए आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित विभाग को निर्देशित किया। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों में हुए बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है।जिस पर पीपला वेलफेयर फाउंडेशन, किसान नेता पारसनाथ साहू सहित ग्रामीणों ने आभार जताया है।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128839
Total views : 8134229