आज सोने की कीमत ने किया सबको निराश, चांदी की हालत गोल्ड से भी बदतर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Gold Silver Price:  पूरे देश में दीपावली की तैयारी हो रही, दफ्तर, घर, दुकान, बाजारों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. हर कोई धूमधाम से इस पर्व को मनाने की तैयारी में जुटे हैं. कहते हैं साफ-सफाई से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इस लिए दिवाली पर इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है. इसका दूसरा पहलू घर की महिलाओं से भी होता है . माना जाता है कि जहां महिलाएं खुश रहती हैं वहां भी लक्ष्मी का वास करती हैं जिसके लिए उन्हें खुश रखना और रहना दोनों ही जरूरी है. ऐसे में महिलाओं को खुश रखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं एक सोने-चांदी की उपहार से भी किया जा सकता है. हालांकि इस दिवाली सोने की कीमत ने सबके चेहरे की चमक फीकी कर रखी है.

दरअसल सोने और चांदी की कीमत ने आसमान छू लिया है. आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹84,341 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹77,700 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹63,574 प्रति 10 ग्राम है.

भारत में सोने-चांदी की कीमत

वहीं आज भारत में चांदी की कीमत आज ₹ 98 प्रति ग्राम और ₹ 98,000 प्रति किलोग्राम है. भारत में चांदी और उसके बने आभूषण वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उससे बने गहने। सोने और चांदी का प्रयोग भारत में बहुतायत में होता है. बता दें कि भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है. भारत में गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी बढ़ी है. इसलिए इसकी कीमतों में आय दिन बढ़त होते रहती है.

हॉलमार्क सोने की पहचान कैसे करें?

वहीं सरकार ने भी 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर रखा. अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment