
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली -राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना से जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। इस योजना की राशि से महिलाएं न केवल अपने घर की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर रही है.
बल्कि व्यवसाय को भी आगे बढ़ाने में उपयोग कर रही है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम फरहदा की द्रोपदी रात्रे ने महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाली राशि से अपने किराना दुकान को नई दिशा दी है।

द्रोपदी बताती है कि उनके परिवार में कुल 06 सदस्य हैं। पहले आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण व्यवसाय को आगे बढ़ाने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था, लेकिन राज्य शासन द्वारा जब से महतारी वंदन योजना शुरू की गई है, तब से व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रतिमाह 01 हजार रूपए नियमित रूप से उनके बैंक खाते में आता है। इसके लिए द्रोपदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह अर्थात साल के 12 हजार रूपए आर्थिक सहायता के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाती है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127415
Total views : 8132066