Gold Silver Price: दो दिन बाद करवा चौथ मनाया जाएगा. ऐसे में बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है लेकिन सोने-चांदी की दुकानों पर इसका असर दिख रहा है. लोगों ने सोने-चांदी की खरीदारी करनी शुरू कर दी है. क्योंकि दस दिन बाद धनतेरस, दिवाली और फिर छठ भी नजदीक है लेकिन आज के सोने की रेट की बात करें तो इसमें तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा चांदी के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आज देश में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,155 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,804 प्रति ग्राम है. वहीं चांदी की कीमत आज ₹ 97 प्रति ग्राम और ₹ 97,000 प्रति किलोग्राम है.
देश भर में सोना-चांदी की रेट
भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है. भारत में गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी बढ़ी है. इसलिए इसकी कीमतों में आय दिन बढ़त होते रहती है. इसके अलावा 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच की अंतर को जानना जरूरी है. 24 कैरट सोना सिर्फ 100 फीसदी शुद्ध सोना होता है जिसमें किसी दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. वहीं, 22 कैरट सोने में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाया जाता है. 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है.
1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क अनिवार्य
बता दें कि 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य करने के बाद से गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146835
Total views : 8162051