ई.डब्ल्यू.एस. हेतु भूमि नहीं छोड़ने वाले कॉलोनाईजर के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार मुंगेली शहर एवं आसपस के कॉलोनी में ई.डब्ल्यू.एस. के लिए आरक्षित भूमि के संबंध में मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल ने कॉलोनाईजरों की बैठक ली।

बैठक में एसडीएम ने कॉलोनियों में ई.डब्ल्यू.एस. के लिए आरक्षित भूमि की जानकारी ली और नियमानुसार भूमि को मौका पर चिन्हांकित कर संरक्षित करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने आरक्षित भूमि को शासन के पक्ष में यथाशीघ्र रजिस्ट्री हस्तांतरण करने की कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ई.डब्ल्यू.एस. हेतु भूमि नहीं छोड़ने वाले को नोटिस जारी कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर तहसीलदार मुंगेली कुनाल पाण्डेय, अतिरिक्त तहसीलदार  चन्द्रकांत राही सहित राजस्व विभाग एवं नगर पालिका मुंगेली के अधिकारी-कर्मचारी और नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी कॉलोनाईजर मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment