
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलेक्टोेरेट में आयोजित बैठक में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ए. पी. गौतम ने बताया कि विकासखण्ड एवं संकुल स्तर पर दिव्यांग बच्चे, जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है.
उन्हें चिन्हांकित कर शिविर में लाया जाएगा। सहायक कार्यक्रम समन्वयक अशोक कश्यप ने बताया कि शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से 04 नवंबर से 20 नवंबर तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें कक्षा 01 से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा यूडीआईडी एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146877
Total views : 8162100