ऐतिहासिक रहा नवापारा का रावण दहन,दहशरे पर सांस्कृतिक आयोजनों ने बांधा समां…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा   घरघोड़ा!   पिछले कुछ सालों से अनवरत दुर्गा पूजन समिति नवापारा अपने आयोजनों में विविधता के साथ नएपन के लिए कार्य करती दिखी है । घरघोड़ा क्षेत्र में दहशरे के मेले का केंद्र बन चुके नवापारा में इस वर्ष भी ऐतिहासिक दहशरे का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिससे दहशरे कि रौनक देखते ही बन रही थी ।

जगमगाते आस्था के दीपकों के साथ झिलमिलाती झालरों की आभा सहज ही आगंतुकों का मन मोह रहे थे ।भव्य एवं विशाल रावण के पुतले के दहन के साथ में ख्यातिलब्ध स्थानीय युवा भक्त चंद्रशेखर गीरि गोस्वामी एन्ड टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों ने देर रात तक समां बांधे रखा ।


रावण दहन के पश्चात गदगांव पोरडा के कलाकारों द्वारा नाटक मंचन का लुफ्त लोग अल सुबह तक उठाते रहे ।

*अमरकंटक के आर्केस्ट्रा सँग झूमे श्रोता*

  रावण दहन के दूसरे दिन यानी रविवार को भी कार्यक्रम आयोजन का सिलसिला जारी रहा और समिति द्वारा अमरकंटक के मां भगवती देवी जागरण आर्केस्ट्रा कलाकार बृज किशोर गुप्ता व टीम द्वारा देर रात तक अपनी प्रस्तुतियों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया । भजन,जसगीतो के साथ नृत्य कला की अनुपम प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया ।


       नवापारा दुर्गा पूजन समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन में सहयोग के लिए घरघोड़ा वासियो एवं प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया । सोमवार शाम पॉवर ज़ोन डीजे के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment