
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-शारदीय नवरात्रि में विराजित शक्ति की आराध्य देवी माँ दुर्गा के नौ दिनों में नौ रूपों की आराधना उपासना पश्चात स्थापित प्रतिमाओं को विसर्जित करने की परपंरा है। इसी तारतम्य में नगर में विराजमान समस्त प्रतिमाओं का सिलसिलेवार विसर्जन किया गया।

जिस उल्लास के साथ माता की पूजा पश्चात स्थापना की गई थी उसी उमंग और उत्साह के साथ विसर्जन भी किया गया। इस दौरान मातारानी की सुंदर प्रतिमाएं, भव्य झांकियां, ढोल तासे, छतीसगढ़ के कलाकारों के माता जस गीत, अखाड़े का प्रदर्शन , से उतपन्न भक्तिमय माहौल ने लोगों को घर से बाहर निकलने पे मजबूर कर दिया।

भक्तिरस में सरोबार, आधी रात तक लोगो का हुजूम मातारानी के विदाई तक झूमते गाते साथ साथ एक काफिला सा चल पड़ा।

सभी दुर्गा समितियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे वही नगर के ह्रदय स्थल बस स्टैंड में व्यापारी संघ शिव शक्ति दुर्गा उत्सव समिति का आयोजन विशेष रहा बाहर से आई सुंदर झांकियों व माँ काली की लीला ने भक्तो को थिरकने पे मजबूर कर दिया सुमधुर भक्ति गीतों के बीच स्थानीय कलाकार लिकेश साहू की भक्तिमय प्रस्तुति ने भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विसर्जन के दौरान नौ दिनों की मातृ सेवा पश्चात माता की विदाई होते देख भक्तो के नयन जलमग्न हो गए । भक्तों ने मां की स्तुति कर सर्वजनों पे ममतामयी कृपा बनाये रखने और अगले साल पुनः आंगन में विराजमान होने का मनुहार किया है।
