
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में जिला अधिवक्ता संघ को 01 लाख रूपए की फर्नीचर सामाग्री प्रदान की और बधाई दी। उन्होंने आगे भी हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया।
जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के अध्यक्ष राजमन सिंह ने बताया कि विगत दिनों संघ के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में बैठक व्यवस्था के लिए फर्नीचर की मांग की गई थी, जिस पर कलेक्टर द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए फर्नीचर प्रदान किया गया है।
फर्नीचर सामाग्री मिलने पर अधिवक्ता संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के सचिव राजेंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहे।
