पालक-शिक्षक संवाद और समन्वय ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की नींव..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विनय सिंह : बेमेतरा (मारो): पालक-शिक्षक संवाद और समन्वय छात्रों के बेहतर भविष्य की नींव है। इसी क्रम में आज, दिनांक 5 अक्टूबर 2024, को पीएम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मारो में द्वितीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पालकों को उनके बच्चों के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम दिखाए गए, साथ ही छात्रों की पढ़ाई और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सरिता गुप्ता ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों, अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया और इसके महत्व पर चर्चा की।

उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणाम और आगामी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं। प्राचार्या ने छात्रों को छुट्टियों के दौरान भी पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।

बैठक के दौरान सभी छात्रों को उनके भावी परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन पालक और शिक्षक के बीच सामंजस्य के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment