महासमुंद जिले में आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जयसवाल को निलंबित कर दिया गया है। जिले में लगातार मिलावटी शराब और ओवर रेट पर बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने 1 अक्टूबर को सभी शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में गंभीर लापरवाहियाँ पाई गईं, जिनमें साफ-सफाई की कमी, अनुशासनहीनता, और कुछ स्थानों पर मिलावटी शराब की बिक्री जैसे मामले शामिल थे। इसके साथ ही, कई दुकानों में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही थी

पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जिले में शराब की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे अधिकारियों में असंतोष बढ़ा।
इन तमाम अनियमितताओं के चलते आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जयसवाल को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और नियंत्रण में असफल रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
संबंधित अधिकारियों द्वारा आगे की जांच जारी है।
Author: Deepak Mittal









