बिलासपुर : महात्मा गांधी जी की जयंती और स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आज बिलासपुर के आरटीएस कॉलोनी मैदान में वृक्षारोपण और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने भाग लिया।
महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, सभी ने उनके स्वच्छता सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे यात्रियों से “मेरी सीट, मेरा डब्बा” अभियान के तहत स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जाएगी।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर को सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गई थी, जबकि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए।

आगामी दिनों में स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्य स्थल, स्वच्छ आहार और स्वच्छ नीर जैसे विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रेलवे के तीनों मंडलों- बिलासपुर, रायपुर और नागपुर, वर्कशॉप और प्रमुख स्टेशनों पर भी इसी प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Author: Deepak Mittal









