लालमणि इंडियन गैस एजेंसी में MRP से अधिक मूल्य पर गैस पाइप बेचा जा रहा: अफरोज ख्वाजा का खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर से गैस एजेंसियों की मनमानी सामने आई है। इस बार मोवा स्थित लालमणि इंडियन गैस एजेंसी पर गैस चूल्हे की पाइप को MRP से अधिक मूल्य पर बेचे जाने का आरोप लगा है।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा ने इस घटना का खुलासा किया है। अफरोज ख्वाजा को जानकारी मिली थी कि मोवा की लालमणि इंडियन गैस एजेंसी में गैस के पाइप MRP से अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं।

तस्दीक के लिए जब वे खुद एजेंसी पहुंचे और एक गैस पाइप खरीदा, तो 150 रुपये MRP का पाइप उन्हें 190 रुपये में दिया गया।

अफरोज ख्वाजा ने इस अवैध वसूली की जानकारी तुरंत एजेंसी से और खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा को फोन के माध्यम से दी। अफरोज ख्वाजा का कहना है कि इस तरह की लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

शहर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जहां गैस सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायतें आम रही हैं, और अब गैस पाइप की कीमतों में गड़बड़ी भी उजागर हुई है। मामले की जांच और कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment