
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली : मुंगेली- प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यों में कसावट लाने मुंगेली जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पुलिस विभाग में नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है ।
उक्त आदेशनुसार जिले के 2 थाना प्रभारियों को स्थानांतरित किया गया है जबकि पूर्व के आदेश 24/09/24 के आदेश में स्थानांतरित किये गए 2 थाना प्रभारियों को तत्काल आदेश से स्थानन्तरण में संशोधन करते हुए नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है।
जिसमें उपनिरीक्षक सुशील बंछोर जिन्हें थाना लोरमी से पूर्व में थाना प्रभारी सरगांव का आदेश था को संसोधित करते हुए थाना प्रभारी जरहगांव बनाया गया है वंही उपनिरीक्षक अमित गुप्ता जिन्हें थाना प्रभारी अजाक मुंगेली से पूर्व में थाना प्रभारी लोरमी बनाया गया था को संसोधित कर प्रभारी यातायात शाखा मुंगेली बनाया गया है।

अलावा इसके उपनिरीक्षक संतोष कुमार शर्मा थाना प्रभारी जरहगांव से थाना प्रभारी सरगांव, व उपनिरीक्षक महेश कुमार मिश्रा प्रभारी यातायात शाखा मुंगेली से रक्षित केंद्र मुंगेली स्थानन्तरित किया गया है ।
