(जे के मिश्र ) बिलासपुर। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 519 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। ये विशेष ट्रेनें 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारों के समय होने वाली भीड़ में यात्रियों को राहत मिलेगी। हर साल त्योहारों के दौरान रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करती है, लेकिन इस बार इनकी संख्या में बढ़ोतरी की गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विशेष पहल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मौके पर कुल छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। त्योहारों के दौरान लाखों यात्री सफर करते हैं, और यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। रेलवे का उद्देश्य इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाना है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
दो महीने तक चलेंगी विशेष ट्रेनें
इन विशेष ट्रेनों का संचालन लगभग दो महीने तक किया जाएगा और इस अवधि में ये ट्रेनें लगभग 6000 से अधिक फेरे लगाएंगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। पिछले वर्ष भी रेलवे ने त्योहारों के अवसर पर बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, जिससे लाखों यात्रियों ने यात्रा की सुविधा प्राप्त की थी।
ये ट्रेनें होंगी संचालित
08893 गोंदिया-सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल (4 और 9 अक्तूबर 2024)
08894 सांतरागाछी-गोंदिया दुर्गा पूजा स्पेशल (5 और 10 अक्तूबर 2024)
08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल (3 और 4 नवंबर 2024)
08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (4 और 5 नवंबर 2024)
08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल (3 और 4 नवंबर 2024)
08898 पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (4 और 5 नवंबर 2024)
यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान
त्योहारी सीजन में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने इस वर्ष स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। इसके माध्यम से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
