चरमराई बिजली व्यवस्था, सब स्टेशन में तालाबंदी की चेतावनी…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बैठक बुलाकर नदारद रहे DE

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली : सरगांव-बिजली कटौती को लेकर नगर पंचायत सरगांव में आज नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू के नेतृत्व में समस्या निराकरण के लिए बैठक आयोजित किया गया ।बारिश पूर्व मेंटेनेंस पूर्ण होने के बाद भी नगर में आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत मंडल के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता, नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है।

लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोश बढ़ रहा है।कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए।

विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर शाम के समय जब भी बारिश हो या न हो की बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई महीनो से बनी हुई है। पिछले दो तीन महीनो से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रही।

प्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन के बावजूद अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के कई हिस्सों में दो दिन से किस्तों में बिजली गुल हो रही है। हालांकि बिजली कंपनी ने ना तो कटौती का शेड्यूल जारी किया है, न ही कटौती की बात स्वीकार रही है। बीते कुछ महीनों से दोपहर घंटो कई बार बिजली काटी जा रही है।

मेंटेनेंस में कमी या विभागीय लापरवाही

सूत्रों के मुताबिक गत दिनों कर्मचारियों ने मेंटेनेंस किया था। इस दौरान पेड़ की टहनियां काटी गई थीं वहीं झूलते तार को सही किया गया था। मेंटेनेंस के बाद भी बिजली किन कारणों से काटी जाती है यह विभागीय अधिकारी नहीं बताते हैं।

ग्रामीणों ने बिजली आफिस में तालाबंदी की दी चेतावनी

नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ ग्रामीणों ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बिजली ऑफिस में  तालाबंदी की चेतावनी दी है अगर जल्द जल्द व्यवस्था सुधारी नहीं जाती तो सब स्टेशन में ताला लगाकर धरने पर बैठी जाएगा। इसके पूर्व भी समस्या निराकरण हेतु आवेदन जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया था परन्तु कोई सुनवाई नही की गई।

DE की अनुपस्थिति से अधिकारी नाराज

मुंगेली जिला के DE श्री अंशु वासने द्वारा उक्त समस्या के निराकरण हेतु नगर पंचायत में अध्यक्ष के माध्यम से बैठक बुलाई गई थी परन्तु वे अपनी जवाबदारी से बचते नज़र आये और बैठक में अनुपस्थित रहे जिससे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में काफी नाराज़गी जाहिर की। प्राप्त सूचना अनुसार उनका मोबाईल नम्बर बन्द पाया गया।

ये रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्री भरोसा राम ठाकुर , तहसीलदार श्रीमती शशि नर्मदा नायक ,डीएसपी श्री डी के सिंह ,जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रदीप कुमार प्रधान ,AE श्री हरिनारायण लहरी,SDO पीडब्लूडी श्री शुक्ला जी , नगर पंचायत अध्यक्ष श्री परमानंद साहू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव श्री कैलाश सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू ,मंडल महामंत्री भाजपा सरगांव श्री पोषण यादव,पार्षद श्री पंकज वर्मा ,श्री राम कुमार कौशिक, मोहभट्ठा सरपंच श्री अशोक ठाकुर मनीष साहू,पत्रकार बन्धु के साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *