जम्मू। आज रविवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू में भाषण देते समय बेहोश हो गए। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बरनोटी में अपने भाषण के दौरान वे बेहोश हो गए और मंच पर गिर पड़े। नतीजतन, उन्हें कई मिनट तक अपना भाषण रोकना पड़ा।
बता दें कि, थोड़ी देर बाद वे बैठ गए और कुछ मिनट तक भाषण दिया, लेकिन बीच में फिर रुक गए। इसके बाद वे खड़े हुए और दो मिनट तक बोलते रहे। जाते समय उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वे 83 साल के हो चुके हैं और मरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वे मोदी को सत्ता से नहीं हटा देते, तब तक वे नहीं मरेंगे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146551
Total views : 8161581