
निर्मल अग्रवाल : बिलासपुर जिले के धौराभाठा क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
तेज रफ्तार हाइवा और एक सवारी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा उस समय हुआ जब सवारी बस यात्रियों को लेकर बिलासपुर की ओर जा रही थी और सड़क किनारे खड़ी हाइवा से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।

पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
