मांगों को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल, कंपोजिट बिल्डिंग के गेट पर ताला जड़ा, नेहरू चौक में किया धरना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

(जे के मिश्र )बिलासपुर/ प्रदेशभर के कर्मचारियों ने अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को दोहराया। इस दौरान फेडरेशन के संभाग प्रभारी जीआर चंद्रा, जिला संयोजक डॉ. बीपी सोनी और महासचिव किशोर शर्मा ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

मांगें और प्रदर्शन
फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण (मध्य प्रदेश की तर्ज पर) और केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ते को शामिल करने की मांग है। कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गारंटी के रूप में घोषित इन मांगों को अब तक लागू नहीं किया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है। मजबूरी में राज्यभर के कर्मचारियों को चरणबद्ध आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।

कंपोजिट बिल्डिंग के गेट पर जड़ा ताला
धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कंपोजिट बिल्डिंग के मुख्य गेट को बंद कर दिया और विरोध स्वरूप ताला जड़ दिया। इस कारण सरकारी दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। सभी विभागों और जिला पंचायत कार्यालयों में सन्नाटा छा गया। हड़ताल और सामूहिक अवकाश के कारण किसी भी सरकारी कामकाज में प्रगति नहीं हो पाई।

बारिश में भी नहीं थमा जोश
भारी बारिश के बावजूद कर्मचारियों का जोश कम नहीं हुआ। बारिश में भीगते हुए नारेबाजी जारी रही और अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के जल्द पूरा होने की अपील की। धरने के दौरान पीआर यादव, रोहित तिवारी, जीआर चंद्रा, राजेंद्र दवे, सुरेश तिवारी, रजनीश तिवारी, एसपी पटनवार, शैलेंद्र खाड़े और डॉ. बीपी सोनी समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैंक कर्मचारियों ने दिया समर्थन
इस आंदोलन को बैंक कर्मचारियों का भी समर्थन मिला। यूनियन बैंक यूनियंस के ज्वाइंट फोरम ने भी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया। उनकी मांगों में लिपिकों की भर्ती, कैजुअल कर्मचारियों का नियमितीकरण, बोनस का भुगतान और अप्रेंटिस सिस्टम के विरोध समेत कई अन्य मुद्दे शामिल थे। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष दीपा टंडन, उप महासचिव नीरज तिवारी, सहायक महासचिव टी शिर्डी साईं सहित कई अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment