अम्बिकापुर : कलेक्टर सरगुजा द्वारा जनपद पंचायत सीतापुर के सहायक ग्रेड-03 नीरज सोनी को शासकीय कार्यों में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।
उक्त व्यक्ति से 15वां वित्त आयोग अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत मद में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत कार्यों को आज दिनांक तक पूर्ण न कराए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण चाहा गया गया था।
किन्तु स्पष्टीकरण का जवाब आज दिनांक तक प्रस्तुत न किये जाने एवं जनपद पंचायत सीतापुर में महालेखाकार रायपुर के द्वारा आडिट करने के समय 15वां वित्त आयोग से संबंधित समस्त अभिलेख आडिटर के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण कार्य में लापरवाही बरती गई।
जिसके फलस्वरूप इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर नियत किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127415
Total views : 8132068