
विधायक कौशिक ने किया शाला भवन का लोकार्पण और भूमिपूजन
निर्मल अग्रवाल : सरगांव – नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 01 खपरी में 15.23 लाख रुपये की लागत से निर्मित रानी अवंती बाई लोधी शासकीय प्राथमिक शाला का लोकार्पण विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच काफी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, “शिक्षा ही विकास की असली नींव है, और बिना शिक्षा के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।” उन्होंने भाजपा सरकार की शिक्षा के प्रति नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रयास कर रही है।

असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं जीर्ण-शीर्ण हो चुके स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण और नए कक्षों का निर्माण हो रहा है।
इस अवसर पर विधायक कौशिक ने ग्राम चुनचुनिया में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन भी किया और एक बोरवेल की स्वीकृति भी दी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के सभी कस्बों और गांवों तक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत मुंगेली की सभापति अम्बालिका साहू ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू और भाजपा मंडल सरगांव के अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर थे।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणजीत सिंह हुरा, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, डॉक्टर हिरावन साहू, सरपंच संतोषी ब्रह्मानंद निषाद सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम से जहां विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी का माहौल था, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक कौशिक की इस पहल की प्रशंसा की।
