(स्वप्ना माधवानी) : बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जो बोलेरो वाहन में 74 किलो गांजा छिपाकर उड़ीसा से रायपुर की ओर ले जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिलीप कुमार यादव (24 वर्ष), निवासी ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली, बक्सर, बिहार और सिद्धू खान (30 वर्ष), निवासी ग्राम चौगाई थाना मुझार, जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गुरुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की महिंद्रा बोलेरो (वाहन क्रमांक MP 04 -BA- 1911) में गांजा छिपाकर दो व्यक्ति रायपुर की ओर जा रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह और उनकी टीम ने ग्राम जगतरा के दुर्गा मंदिर के पास नाकाबंदी की। जब उक्त वाहन को रोका गया और सवारियों से कड़ी पूछताछ की गई, तो उन्होंने गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने वाहन से 31 पैकेट में कुल 74 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग ₹7,40,000 आंकी गई है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन और अन्य दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।