दल्लीराजहरा,,आरोपी को भी समझाईश दिया गया कि प्रार्थी उनके पिता है। घरेलू विवाद को आपसी समझौता से भी सुलझाया जा सकता है, जिस पर आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर अपने पिता के पैर छूकर “भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा कहते हुए माफी मांगा। पिता ने अपने बेटे को गले लगाकर माफ किया।” दोनों पक्षों के आपसी सहमति से प्रकरण में राजीनामा के आधार आरोपी को दोषमुक्त किया गया। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत के माध्यम से परिवार के मध्य आपसी विवाद सुलझा कर प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया।
घटना दिनांक 05.06.2024 को रात्रि करीबन 11:30 बजे प्रार्थी प्रकाश तिवारी का लड़का तुषार तिवारी शराब के नशे में अपने पिता से शराब पीने एवं टेबलेट खाने के लिए पैसा मांगा, पैसा नहीं देने पर वह टी.वी. को बेंचकर पैसा दो शराब पीउंगा कहकर अपने पिता को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लोहे की फुंकनी पाईप से सिर के बांए ओर मारने से चोंट आकर खून निकल रहा था। जिसका जिला अस्पताल बालोद से एक्स रे करया गया एक्स रे रिपोर्ट में डॉ. साहब द्वारा साधारण चोंट आना लेख किया है। विवेचना उपरांत संबंधित विवेचना अधिकारी द्वारा चालान तैयार कर इस न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया।
न्यायालय द्वारा प्रकरण परिवारिक विवाद से संबंधित होने से प्रार्थी एवं आरोपी को समंस जारी किया गया था। नेशनल लोक अदालत में प्रार्थी को समझाया गया, जिस पर प्रार्थी ने आरोपी को अपना बेटा होना बताया है। शराब पीने के लिये पैसे मांगने की बात को लेकर आपसी वाद-विवाद हो गया था। कहते हुए आरोपी से राजीनामा करना व्यक्त किया।
