बलौदाबाजार: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है। आज उनकी न्यायिक रिमांड समाप्त होने पर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। यह मामला गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था केंद्र अमर गुफा स्थित महकोनी मंदिर परिसर में हुई तोड़फोड़ से जुड़ा है।
जिससे समाज में आक्रोश फैल गया था। जैतखाम में तोड़फोड़ के बाद सतनाम समाज ने सीबीआई जांच की मांग की थी।
घटना के बाद बलौदाबाजार में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब तक विधायक यादव की 5 बार न्यायिक रिमांड बढ़ाई जा चुकी है।
