
बिलासपुर के एक 71 वर्षीय बुजुर्ग जयसिंह चंदेल के साथ साइबर ठगों ने 54,30,000 रुपये की ठगी की। ठगों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर उन्हें अवैध पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकी दी, जिससे डरकर बुजुर्ग ने अलग-अलग तिथियों में ठगों को यह भारी रकम दे दी।
पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर साइबर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। बैंक खातों की जांच के आधार पर ठगों की लोकेशन हरियाणा और राजस्थान में पाई गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर पुलिस की विशेष टीम ने एक सप्ताह तक संदिग्धों का पीछा किया। लोकेशन बदलते रहने के बावजूद, टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय (29) हरियाणा के सिरसा, अमित (23) और निखिल (18) राजस्थान के श्रीगंगानगर से हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और बताया कि वे ठगी की राशि को बायनेंस ऐप के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में बदलते थे। उनके पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
आरोपियों को गिरफ़्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें अदालत में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अनुज कुमार, निमितेश सिंह और निरीक्षक राजेश मिश्रा समेत पूरी साइबर पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।
