बेमेतरा : जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा गणेश पंडाल के एक कार्यक्रम में शामिल थे, जब क्रांति सेना के कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाने पहुंचे। इस पर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल बेमेतरा पहुंचे और थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि यह घटना बेरला थाना क्षेत्र के सरगा गांव की है, जहां पहले गांववालों ने काले झंडे दिखाने का विरोध किया था। इसके बाद कांग्रेस और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई।
फिलहाल, बेरला और कोतवाली थानों में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
